Last modified on 14 अक्टूबर 2021, at 23:14

माधव मधुकर

माधव मधुकर
Madhav Madhukar.jpg
जन्म 30 जून 1937
निधन 04 मार्च 2003
उपनाम माधव प्रसाद पाण्डेय
जन्म स्थान खोरिया भीटी, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
कुछ प्रमुख कृतियाँ
साधना के स्वर, रोशनी के लिए, सुधियों का सौरभ (तीनों नवगीत संग्रह), अन्धेरे से लड़ते हुए (कविता संग्रह), सूर्य का सवाल, कहता हूँ ग़ज़ल मैं (ग़ज़ल संग्रह)
विविध
’सम्भावना’ और ’अभीष्ट’ पत्रिकाओं का सम्पादन किया। नवगीत के क्षेत्र में उन्हें ’ताज़ा हवा का शीतल सुरभित एहसास’ कहा जाता था।
जीवन परिचय
माधव मधुकर / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/{{{shorturl}}}

नवगीत

कविताएँ