भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सोचेंगे कैसे आग पे पानी को छोड़कर / माधव मधुकर
Kavita Kosh से
सोचेंगे कैसे आग पे पानी को छोड़कर,
हम देखते हैं चीज़ों को चीज़ों से जोड़कर ।
क्यों ज़िन्दगी का बाग़ न सरसब्ज़ हो सका,
हमने तो दे दिया है लहू तक निचोड़कर ।
कैसा हुआ विकास कि जब आज भी किसान,
तक़ता है आसमान को खेतों को गोड़कर ।
निर्माण किया करते हैं जो रास्ते नए
रख देते हैं वे समय की धारा को मोड़कर ।
भीतर सुलग रहा है जो ज्वालामुखी-सा ज़ब्त,
फूटेगा लावा जल्द ही पत्थर को फोड़कर ।
आँधी के बाद तुम ज़रा बरगद को देखना,
रख देंगी ये हवाएँ कलाई मरोड़कर ।