Last modified on 9 नवम्बर 2008, at 18:36

ब्लैकमेलर-8 / वेणु गोपाल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:36, 9 नवम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वेणु गोपाल |संग्रह=चट्टानों का जलगीत / वेणु गोप...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वह
रात था। अंधेरा था। सलाखें था। पैरों
की गूँजती आवाज़ था। जब मैं
जेल में था। वह
मेरे साथ था। चारों ओर था। बल्लु
और मेरे बीच था।

--'कहिए, क्या हालचाल है> आजकल
कविताएँ क्यों नहीं लिखते?

और जब लिखने को होता तो कहता-- 'यहाँ भी!
बल्लु से बात क्यों नहीं करते? वह
मामूली चोर-क़ैदी है-- इसलिए।'

एक दिन तो हद्द हो गई। बल्लु बोला
--'तुमने ऎसा क्या किया-- क्या लुखा पंतलु-- जो
यहाँ आया?' मैं घबरा गया।

मैंने देखा। मैंने पाया कि वह बल्लु का
चेहरा बन चुका है।