Last modified on 7 अक्टूबर 2010, at 17:40

पैटर्न / केदारनाथ अग्रवाल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:40, 7 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=मार प्यार की थापें / के…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

‘पैटर्न’
वही है
पैसेवाला
ब्याह हो या चुनाव।

पैसे के
अभाव में
न ब्याह हुआ अच्छा
न चुनाव।

बड़ा बोलबाला है
पैसे ही पैसे का
घर और देश में।

पैसे पर टिका टिका
पैसे का प्रजातंत्र
जगह-जगह जीता है--
सिर धुनता
धुआँ-धुआँ पीता है।

रचनाकाल: १२-०२-१९७७