भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पैटर्न / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

‘पैटर्न’
वही है
पैसेवाला
ब्याह हो या चुनाव।

पैसे के
अभाव में
न ब्याह हुआ अच्छा
न चुनाव।

बड़ा बोलबाला है
पैसे ही पैसे का
घर और देश में।

पैसे पर टिका टिका
पैसे का प्रजातंत्र
जगह-जगह जीता है--
सिर धुनता
धुआँ-धुआँ पीता है।

रचनाकाल: १२-०२-१९७७