पाकिस्तान
हो गया कब्रिस्तान।
भीतर गड़े भुट्टो आराम करते हैं;
बाहर खड़े जिया
शस्त्रास्त्र को सलाम करते हैं।
अल्लाह का नाम भुट्टो ने लिया,
जिया ने लिया;
एक ने अल्लाह के नाम पर
जान दी;
एक ने अल्लाह के नाम पर
जान ली।
नमाज पढ़ते हैं नमाजिए मस्जिद में,
गए को शहीद
रह गए को
दोजखी गुनहगार कहते हैं।
चीखता-चिल्लाता है
प्रबल जनमत खून के आँसू बहाता।
गए के साथ सहानुभूति-
रह गए की भर्त्सना करती हैं
संसार के समाचार-पत्रों की
छोटी-से-छोटी
बड़ी-से-बड़ी
टिप्पणियाँ।
हवा मे उड़ता है
जिया के इर्द-गिर्द
अट्टहास करता यमराज-
दिवास्वप्नी नखलिस्तान पर
व्यंग करता।
रचनाकाल: ०५-०४-१९७९