Last modified on 22 फ़रवरी 2018, at 21:36

गुण्टूरु शेषेन्द्र शर्मा

गुण्टूरु शेषेन्द्र शर्मा
Gunturu Seshendra Sharma.jpg
जन्म 20 अक्तूबर 1927
निधन 30 मई 2007
उपनाम युग कवि
जन्म स्थान नागराजुपाडु, नेल्लौर ज़िला, आन्ध्र प्रदेश
कुछ प्रमुख कृतियाँ
'काला रेखा', 'मेरा देश, मेरे लोग, मेरी धरती, मेरे लोग'
विविध
'काला रेखा' संग्रह पर साहित्य अकादमी पुरस्कार (1994)। हिमाचल प्रदेश के साहित्य मण्डल द्वारा 'साहित्य रत्न (2001)। आन्ध्रप्रदेश्सरकार का 'हमसा पुरस्कार' (2004-5)। रवीन्द्रनाथ टैगोर के बाद नोबल पुरस्कार के लिए नामित दूसरे भारतीय लेखक (2004)। पश्चिमी बंगाल सरकार ने 'राष्ट्रेन्दु' की उपाधि देकर सम्मानित किया।
जीवन परिचय
गुण्टूरु शेषेन्द्र शर्मा / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/

कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ