Last modified on 6 जनवरी 2023, at 01:19

ग्युण्टर ग्रास

ग्युण्टर ग्रास
Günter Grass.jpg
जन्म 16 अक्तूबर 1927
निधन 13 अप्रैल 2015
उपनाम
जन्म स्थान ग्दान्स्क, पोलैण्ड
कुछ प्रमुख कृतियाँ
द टिन ड्रम (प्रसिद्ध उपन्यास), 1999 में साहित्य का नोबेल पुरस्कार
विविध
ग्युण्टर ग्रास ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी की नाज़ीवादी सेना में काम किया था। लेकिन उनका कहना था कि उन्होंने दमन और हत्याओं में सेना का हाथ नहीं बँटाया था। उनका महत्वपूर्ण उपन्यास, द टिन ड्रम, 1959 में प्रकाशित हुआ था। बाद में इस किताब पर बनी फ़िल्म को ऑस्कर और कान में पाल्म डि ओर पुरस्कार मिले। बाद में वह 1990 में जर्मनी के एकीकरण के बहुत बड़े आलोचक रहे और कहते रहे कि यह एकीकरण बहुत जल्दबाज़ी में किया गया था।
जीवन परिचय
ग्युण्टर ग्रास / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/{{{shorturl}}}

उज्ज्वल भट्टाचार्य द्वारा अनूदित

अभिषेक श्रीवास्तव द्वारा अनूदित

शुचि मिश्रा द्वारा अनूदित