भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दोहरे बिस्तर में मसखरे सा / ग्युण्टर ग्रास / उज्ज्वल भट्टाचार्य
Kavita Kosh से
अकेला अजीब सा पेश आता है,
अकेले नहीं रहना चाहता ।
अकेला छलाँग लगाता है,
छलाँग के लिए तालियाँ चाहता है ।
अकेले को ख़ुद वह पसन्द नहीं,
वह सुनता है, खुजलाने की आवाज़ ।
अकेला ख़रीदता है : घण्टे, भोंपू,
ऐसी चीज़ें, जिनसे शोर हो सके ।
अकेला घूमने जाता है, ख़ुद से मिलता है ।
दो के लिए खाने का आर्डर देता है ।
अकेला अकेले सोता है
और किसी को परेशान नहीं करता ।
मूल जर्मन से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य