Last modified on 11 जून 2007, at 21:35

घाटी में धूप / रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:35, 11 जून 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' }} भोर की पहली किरन से पुलक ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

भोर की

पहली किरन से

पुलक –भरा

स्पर्श पाया ,

जैसे शिशु नींद में

रह-रहकर मुस्कराया ।

धूप उतरी

घाटियों में ,

ज्यों उतरता

सीढ़ियों से

पीठ पर लादे हुए

बस्ता किताबों का

एक छोटा

अबोध बच्चा ।

और जादू रौशनी का

धरा पर

उतर आया ।

बह उठी है

भीड़ सड़कों पर

पनाले –सी

छा गई गर्मीं

ढलानों पर

और वक़्त

थके चूर-चूर बच्चे –सा

कुनमुनाया ।