भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चाँद–सा माथा / रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:07, 14 जून 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' }} तुम्हारा चाँद-सा माथा<br> ज...)
तुम्हारा चाँद-सा माथा
जो दो पल छू लिया मैंने ।
कहें क्या बात जनमों की
पूरा युग जी लिया मैंने ॥
करें अभिशाप का वंदन
मिलते वरदान फिर कैसे ।
जब पूजा से दुआ गायब
मिटे शैतान फिर कैसे ॥
बनारस जा नहीं पाया
संगम नहा नहीं न पाया ।
घर के द्वार पर ही आज
वह प्रियतम पा लिया मैंने ॥
पूजा उपवास ना जाना
नाम का दान कब पाया ।
न ओढ़ी रामनामी ही
न घंटा- घड़ियाल बजाया ॥
कभी तप करना न आया
मुझे जप करना कब भाया ।
जब चिड़िया भोर में चहकी
कुछ गुनगुना लिया मैंने ॥
नरक का द्वार मिल जाए
स्वर्ग का सार छिन जाए ।
मुझे दोनों बराबर हैं,
रात आए या दिन जाए ॥
सबकी हर पीर मैं हर लूँ
उजाले प्राण में भर लूँ ।
थे जब गीले नयन पोंछे
सभी कुछ पा लिया मैंने ।।