भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोई औचक झँझोड़ जाता है / सुरेश सलिल
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:53, 6 जुलाई 2007 का अवतरण
कोई औचक झंझोड़ जाता है
साज़ के तार तोड़ जाता है
वो पासबान तो नहीं होगा
जो सर-ए-राह छोड़ जाता है
काफ़िया किसको याद रहता है, जब
कोई संगीन मोड़ आता है
(रचनाकाल : 2003)