Last modified on 7 मार्च 2013, at 13:37

ये मेरा रोना कि तेरी हँसी / वली दक्कनी

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:37, 7 मार्च 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वली दक्कनी }} {{KKCatGhazal}} <poem> ये मेरा रोना...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ये मेरा रोना कि तेरी हँसी
आप बस नईं परबसी परबसी
है कुल आलम में करम मेरे उपर
जुज़ रसी है जुज़ रसी है जुज़ रसी
रात दिन जग में रफ़ीक-ए-बेकसाँ
बेकसी है बेकसी है बेकसी
सुस्‍त होना इश्‍क़ में तेरे सनम!
नाकसी है नाकसी है नाकसी
बाइस-ए-रुस्वाई-ए-आलम 'वली'
मुफ़लिसी है मुफ़लिसी है मुफ़लिसी