भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उम्र गुज़री है इल्तिजा करते / 'अनवर' साबरी
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:40, 2 अप्रैल 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='अनवर' साबरी }} {{KKCatGhazal}} <poem> उम्र गुज़र...' के साथ नया पन्ना बनाया)
उम्र गुज़री है इल्तिजा करते
क़िस्सा-ए-ग़म लब-आशना करते
जीने वाले तेरे बग़ैर ऐ दोस्त
मर न जाते तो और क्या करते
हाए वो क़हर-ए-सादगी-आमेज़
काश हम फिर उन्हें ख़फ़ा करते
रंग होता कुछ और दुनिया का
शैख़ मेरा अगर कहा करते
आप करते जो एहतराम-ए-बुताँ
बुत-कदे ख़ुद ख़ुदा ख़ुदा करते
रिंद होते जो बा-शुऊर 'अनवर'
क्या बताऊँ तुम्हें वो क्या करते