भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
'अनवर' साबरी
Kavita Kosh से
'अनवर' साबरी
जन्म | 1896 |
---|---|
निधन | 1985 |
जन्म स्थान | दिल्ली |
कुछ प्रमुख कृतियाँ | |
विविध | |
उर्दू के सूफ़ी और इन्क़लाबी शायर। भारत के स्वतन्त्रता सेनानी रहे। उर्दू के विद्वान माने जाते थे। | |
जीवन परिचय | |
'अनवर' साबरी / परिचय |
- हर साँस में ख़ुद अपने न होने / 'अनवर' साबरी
- इश्क़ मुकम्मल ख़्वाब-ए-परेशाँ / 'अनवर' साबरी
- लब पे काँटों के है फ़रियाद-ओ-बुका / 'अनवर' साबरी
- मुद्दतों से कोई पैग़ाम नहीं आता है / 'अनवर' साबरी
- रहते हुए क़रीब जुदा हो गए हो तुम / 'अनवर' साबरी
- तल्ख़ा ब-ग़म ख़नदा-जबीं हो के पिए / 'अनवर' साबरी
- तसव्वुर के सहारे यूँ शब-ए-ग़म / 'अनवर' साबरी
- उम्र गुज़री है इल्तिजा करते / 'अनवर' साबरी
- वक़्त जब करवटें बदलता है / 'अनवर' साबरी