भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यमुना-तट-संनिकट कुंज में / हनुमानप्रसाद पोद्दार

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:58, 7 जनवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हनुमानप्रसाद पोद्दार |अनुवादक= |स...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यमुना-तट-संनिकट कुंजमें मृदुल शिलापर मोहन श्याम।
बैठे रूप-छटा बिखराते, बजा रहे वंशी अभिराम॥
सजी-सजायी चली जा रही गोपी ले करमें मटकी।
जल भरने, सुन मुरली-ध्वनि, वह रही राहमें ही अटकी॥
खिंची लोह-चुंबक-सी मुनि-मन-मोहन-मुख-माधुर्य निहार।
जा बैठी विमुग्ध, विस्मित-सी, भूल भवन-तन-मन-संसार॥
भरा अमित आमोद हृदयमें, उपजा मन मधुमय अभिलाष।
बैठी रहूँ सदा यों ही, बस, मुग्ध हु‌ई मोहन के पास॥