भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कवच / लाल चोंच वाले पंछी / लक्ष्मीकान्त मुकुल

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:53, 29 जून 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लक्ष्मीकान्त मुकुल |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लाठी भांजना उनका खेल था
रूखे दिनों की शाम में लौटकर
आंच में पकते बर्तन
दुबक चुके थे आ नींद की गोद में
छत की टपकती बूंदों से
चुहचुहा आये थे ललाट के दाग
बगुलों की तिरछी कतार
पफंसती जा रही थी धुंध्ली होती
नदी के पास की झुग्गियों में
पशुओं के खुरों से उड़ते धूल-कण
कनपट्टियों में भेद रहे थे आकाश
तपी गर्मी में नाचती हवाएं
मुंह बजाती रहतीं
बांस के पत्तों से खेलते हुए
बिरहा अलापते हलवाहे
उदास हो जाते पपड़ी पड़े खेतों को देख
पुरवैया का झकोरा बहने से
पसीजने लगती गमछे में पसीने की गंध
चले जा रहे थे चरवाहों के झुंड
चिड़िया के नाम वाले गांव की राह में
सुनसान पड़ा था वह गांव
अंध्यिारे की कवच में हर वक्त लिपटा हुआ।