भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दीन बन्धु हे करुणाकर प्रभु! / हनुमानप्रसाद पोद्दार

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:42, 26 अगस्त 2014 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

(राग वागेश्री-ताल त्रिताल)

दीन बन्धु हे करुणाकर प्रभु! दे दो मुझे प्राप्ति अनन्य।
शरणागतवत्सल हे मुझको दे निज आश्रय कर दो धन्य॥
देखूँ सदा सभीमें तुमको, करूँ सभी को नमन-प्रणाम।
हो स्वाभाविक हित सबही का करूँ सदा सेवा निष्काम॥
कभी न व्यापे क्रोध-काम-मद-लोभ-मान-भय-शोक-विषाद।
सदा तुम्हारी बनी रहे प्रिय मुझको एक मधुरतम याद॥
भोगों में न खिंचे मन निशिदिन करता रहे तुम्हारा ध्यान।
तुम ही बनो मान-मर्यादा-धन-‌ऐश्वर्य पवित्र महान॥
एक तुम्हीं बस जीवन में रह जा‌ओ मेरे जीवन-प्राण।
मर नेपर भी मिलूँ तुम्हीं से तुम्हीं बनो मेरे निर्वाण॥