Last modified on 1 जुलाई 2016, at 00:00

वह जो अजन्मा है / शरद कोकास

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:00, 1 जुलाई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शरद कोकास |अनुवादक= |संग्रह=हमसे त...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कौन जानता है
कब निकलें दूध के दाँत
कब चले घुटने-घुटने
कब तुतलाये ज़बान
मांगे अपने हिस्से का दूध
बढ़ते बढ़ते क़द
पहुँच जाए पिता के कन्धों तक

कौन जानता है, कब भीगने लगे मसें
उभरने लगें बाँहों की मछलियाँ
बदलने लगे चाल, भारी होने लगे आवाज़
वह टाले आपके सवाल
नज़र अन्दाज़ करे समझाईश भरी बातें
लगाए ठहाका

कौन जानता है
रात रात भर वह रहे ग़ायब
हाथों में किताबों की जगह
आ जाए बन्दूक

सवाल उस बच्चे के बारे में है
जिसने जन्म लिया है अभी-अभी।

-1994