भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मालधक्का / शरद कोकास
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:03, 1 जुलाई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शरद कोकास |अनुवादक= |संग्रह=हमसे त...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
ज़रूरतों को ढोती हैं
ढोती हैं सुविधाओं को
मालधक्के पर
आती-जाती मालगाड़ियाँ
कवि को नहीं पता
जिस कलम से वह लिख रहा है
किस माल धक्के पर
किस माल गाड़ी से उतरा होगा
उसका लिखा कागज़
ले जाएगी कौन सी मालगाड़ी
कौन लाएगी स्याही
कौन छापेखाने की मशीन
कौन गोन्द कौन पुट्ठा लाएगी
उसकी कविता की किताब
किस मालधक्के पर उतरेगी
कोई कवि सही नहीं जानता
मालधक्के पर काम कर रहे
लोगों के लिए
कविता हो या गुड़ की भेली
सब माल है।
-1995