Last modified on 1 जुलाई 2016, at 00:16

केवल दिलासा नहीं / शरद कोकास

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:16, 1 जुलाई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शरद कोकास |अनुवादक= |संग्रह=हमसे त...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अपने भय मुझे दे दो
और निर्भय हो जाओ
डर के काले डैनों की जड़ों से काटकर
मैं एक भयहीन दुनिया बनाऊँगा

अपनी चिंताएँ मुझे दे दो
चिंताओं को भस्म कर दूँगा चिता में
अंतरिक्ष में विलीन कर दूँगा

अपने दुख मुझे दे दो
दुखों के मीलों लम्बे मरुस्थल में
कहीं हरियाली की तरह
उगने की कोशिश करूँगा

अपनी परेशानियाँ मुझे दे दो
उन्हें किसी डोर से बाँधकर
पतंग बना उड़ा दूँगा आसमान में
वे कट कर कहीं भटक जाएँगी

अपना साथ मुझे दे दो
अस्तित्व बनाए रखने के
इस कठिन दौर में
इन्हीं सब इंतज़ामात के साथ
हम हौसला रखेंगे
एक दूसरे के लिए।

-1998