Last modified on 5 जुलाई 2016, at 03:32

उदासी से भरा आलम / सिया सचदेव

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:32, 5 जुलाई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सिया सचदेव |अनुवादक= |संग्रह=फ़िक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वही हैरान सी ख़ामोशियाँ है
वही चारों तरफ मायूसियाँ है
लगे सिमटा हुआ हर एक लम्हा
हाँ तन्हा जिस्म और ये जान तन्हा
बहुत बेरंग सा मौसम लगे है
उदासी से भरा आलम लगे है
 मेरे दिल की चुभन जाती नहीं है
कोई भी शय मुझे भाती नहीं है
वो उठ कर रात को चुपचाप रोना
फिर एहसासों को लफ़्ज़ों में पिरोना
गिनूँ घड़ियाँ कटेगी रात ये कब
सह्ऱ की आस में बैठी हूँ मैं अब
न जाने कब वो आएगा सवेरा
कि ये जीना, मुकम्मल होगा मेरा