भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सब्र को अपने यूँ आज़माया करो / सिया सचदेव

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:24, 5 जुलाई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सिया सचदेव |अनुवादक= |संग्रह=फ़िक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सब्र को अपने यूँ आज़माया करो
शिद्दत-ए-ग़म में भी मुस्कुराया करो

दूरियाँ सब दिलों की मिटाया करो
तुम चराग़-ए-मोहब्बत जलाया करो

धूप शोहरत की दो दिन में ढ़ल जायेगी
ख़ुद को अपनी अना से बचाया करो

हम बुजुर्गों से सुन कर भी समझे नहीं
दीन-ए-हक़ के लिए सर कटाया करो

आईना तुमने देखा नहीं आज तक
उंगुलियाँ यूँ न सब पर उठाया करो

सर की टोपी ज़मीं पर गिरे एकदम
इतना ऊँचा ना सर को उठाया करो