भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तिरी क़ुर्बत वो पाना चाहता है / सिया सचदेव
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:35, 5 जुलाई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सिया सचदेव |अनुवादक= |संग्रह=फ़िक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तिरी क़ुर्बत वो पाना चाहता है
भिखारी है खज़ाना चाहता है
जो क़तरा भी न बन पाया अभी तक
समंदर को सुखाना चाहता है
दीए की आत्मा का है धुवाँ जो
अब अपने घर को जाना चाहता है
मेरे बारे में अफ़वाहें उड़ा कर
वो मेरा क़द घटाना चाहता है
गुबार-ए-ग़म ज़मीं-ए-दिल से उठ कर
मुझे बादल बनाना चाहता है
हुआ उड़ने के काबिल जब परिंदा
नया इक आशियाना चाहता है