भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रश्न वही है / सुनो तथागत / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:01, 15 जुलाई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यह क्या
अब भी चुप बैठे हो तुम, कबीर भाई
 
कहाँ तुम्हारी उलटबासियाँ
कहाँ गई साखी
कहाँ चदरिया
बड़े जतन से जो तुमने राखी
 
काशी सूनी
मगहर सूना - रितु यह हरजाई
 
राम-रहीम
हुआ उनका है फिर से बँटवारा
ताल, जहाँ से तुम उपजे थे
हुआ आज खारा
 
बोलो भाई
हम खोजें तो किसकी शरणाई
 
तुमने लाली देख लाल की
खुद को लाल रँगा
वह रँग किसका
इसी बात पर हुआ रात दंगा
 
प्रश्न वही है
तुम हो हिन्दू या हो तुरकाई