Last modified on 10 मई 2008, at 20:01

वे दरिंदे फिर आएंगे / योगेंद्र कृष्णा

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:01, 10 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=योगेंद्र कृष्णा |संग्रह=बीत चुके शहर में / योगेंद्र कृ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सड़क के किनारे

चाय की दूकान

और एक बच्चा...

दूकान पर अपने पिता की जगह

किसी और को बैठा देखता है

उसे नहीं पता

उसका पिता कैसे

और क्यों मारा गया

पहचान खो चुकी

अपनी अधजली मां को

वह दूकान की नल पर ढूंढ़ता है

और पावरोटी मांगता है...

मां कहती है

अब पावरोटी के टुकड़ों पर

तुम्हारे बाप का नहीं

दूकान मालिक का नाम

और तुम्हारे दिन भर का काम लिखा है

चल गिलास ले जाकर जगह पर रख...

बच्चा रोता है

मां डराती है...

चुप कर... वे दरिंदे फिर आएंगे