भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बूढी स्मृतियों की धूमिल छायाएं / योगेंद्र कृष्णा

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:13, 10 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=योगेंद्र कृष्णा |संग्रह=बीत चुके शहर में / योगेंद्र कृ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

महानगरीय रफ्तार में भागती

आकाश छूती इमारतों के

गलियारों में

आज भी

मंडराती हैं

हाशिए पर छूट गईं

बूढ़ी स्मृतियों की

धूमिल छायाएं

रफ्तार में ध्वस्त

इमारतों के मलबों से झांकती

स्मृतियों की झुर्रियां और खरोंचें

उलींच दी जाती हैं

बंजर पगडंडियों पर

बार-बार

फिर भी

रफ्तार में भागती

अपनी जड़ों से विलग

अधूरी दुनिया को

पूरा करने की

अदम्य लालसा लिए

नया जन्म ले कर

लौटती हैं हर बार

निराकार

बूढ़ी स्मृतियों की

धूमिल छायाएं

शायद

दूसरी दुनिया के

दण्ड-विधान में

शामिल है उनका

इस तरह

बार-बार लौटना