भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
न करता शिकायत ज़माने से कोई / शेरजंग गर्ग
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:06, 23 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शेरजंग गर्ग |अनुवादक= |संग्रह=क्य...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
न करता शिकायत ज़माने से कोई।
अगर मान जाता मनाने से कोई॥
कफ़स तोड़कर भी पहुँचते वहाँ, जो
बुलाता हमें आशियाने से कोई।
न मेरी निगाहों से सागर छलकते,
जो तौबा न करता पिलाने से कोई।
सताए हुए दिल सताए न जाते,
अगर बाज़ आता सताने से कोई।
किसी को भी कोई न फिर याद करता,
अगर भूल पाता भुलाने से कोई।
जो चाहेगा आना, वो आएगा खु़द ही
न आएगा मेरे बुलाने से कोई।
किसी को किसी की कसक से नहीं कुछ,
न अपना मिला आज़माने से कोई।