भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

व्यक्तिगत छप्पर ने आकर्षित किया / जहीर कुरैशी

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:26, 27 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जहीर कुरैशी |संग्रह=भीड़ में सबसे अलग / जहीर कुरैशी }} [[Cate...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

व्यक्तिगत छप्पर ने आकर्षित किया

सब कि अपने घर ने आकर्षित किया


हम नहीं 'सत्यम्'—'शिवम्' की राह पर

बस हमें सुंदर ने आकर्षित किया


आज भी, भाती है आदिम छेड़—छाड़,

झील को कंकर ने आकर्षित किया


शे‘र कहता था जो सुध—बुध भूलकर

मुझको उस शायर ने आकर्षित किया


जिसमें वर्जित फल को चखने की थी चाह

उस अनैतिक डर ने आकर्षित किया


उसको सचमुच आजतक देखा नहीं

इसलिए ईश्वर ने आकर्षित किया


आज भी, सोए हुए पुरुषार्थ को

जोखिमों के स्वर ने आकर्षित किया