Last modified on 2 जुलाई 2017, at 11:38

कर दिया मैंने दरकिनार मुझे / ध्रुव गुप्त

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:38, 2 जुलाई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ध्रुव गुप्त |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कर दिया मैंने दरकिनार मुझे
अब है थोड़ा बहुत क़रार मुझे

लौट आऊं मैं एक दिन शायद
फिर पुकारो न एक बार मुझे

आप तो साथ चल रहे हो मेरे
फिर ये कैसा है इन्तज़ार मुझे

मुझसे मिट्टी की महक आती है
लोग कहते हैं जब गंवार मुझे

कुछ हमारा भरम भी रह जाए
आंख से इस तरह उतार मुझे

मौत से मिलके कुछ मज़ा आए
ज़िन्दगी, तू ज़रा संवार मुझे