Last modified on 2 जुलाई 2017, at 11:44

सब उलटा-सीधा करते हो / ध्रुव गुप्त

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:44, 2 जुलाई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ध्रुव गुप्त |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सब उलटा-सीधा करते हो
मिलके भी तनहा करते हो

चिंगारी सी क्या अन्दर है
सारी रात हवा करते हो

घर में ज्यादा भीड़ नहीं है
छत पे क्यों सोया करते हो

अपनी थोड़ी कहासुनी थी
चांद से क्यों चर्चा करते हो

थोड़ी फ़िक्र सही लोगों की
तुम थोड़ी ज्यादा करते हो

ख्वाहिश ढेरों, उम्र ज़रा है
वक़्त कहां ज़ाया करते हो

जीना वैसा, मरना वैसा
जैसा आप हुआ करते हो