Last modified on 21 मई 2018, at 12:55

कजली / 23 / प्रेमघन

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:55, 21 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बदरीनारायण चौधरी 'प्रेमघन' |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नागरी भाषा व खरी हिन्दी

ग्रीषम हुआ दूर दुखदाई, प्यारी वर्षा है जो आई;
मानो देते हुए बधाई, मोरों ने कलकूक सुनाई॥
काली घटा घेरती आती, चित को चातक के ललचाती;
बिजलीका है पटा फिराती, क्या दिखलाती सुन्दरताई॥
छाई धरती पर हरियारी, निकलीं बीरबधूटी प्यारी;
खिल-खिल कर फूलों की क्यारी, उपवन की छबि अधिक बढ़ाई॥
नीर के प्रेमघन घन बरसाते, भरकर झील ताल उतराते;
दादुर भी रट लाते भाते, बहती बेग भरी परवाई॥