Last modified on 23 जनवरी 2009, at 17:09

बारिश के बाद / अवतार एनगिल

सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:09, 23 जनवरी 2009 का अवतरण (बारिश के बाद / अवतार एनगिल का नाम बदलकर बारिश के बाद / अवतार एन गिल कर दिया गया है)

लगातार बारिश के बाद
तमतमाया हुआ बंदी सूरज
निकला बाहर
बादल और धुंध को
सुनहरी डोरियों में लपेटा,
बाँधा उसने
बनाया गट्ठर
और देखते-देखते
ढलान पर दिया लुढ़का

ठीक तभी
उस चित्रकार ने
खिल- खिल हँसते हुए
धूप की कूची को
देवदारुओं के रंग में डुबोया
और पोत दिया यहाँ-वहाँ
कुनमुनाए---
घर, गली ,द्वार
सजग हुए
घाटी के लोग

अभी-अभी खेलने निकल आए
बच्चों के चेहरों पर
झिलमिलाती है
जोगिया धूप की आभा।