Last modified on 18 सितम्बर 2010, at 06:15

तुम अगर बेकरार हो जाते / शेरजंग गर्ग

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:15, 18 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शेरजंग गर्ग |संग्रह=क्या हो गया कबीरों को / शेरज…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम अगर बेकरार हो जाते।
हम बहुत शर्मसार हो जाते।

तुम जो आते तो चान्द ही लमहात,
इश्क की यादगार हो जाते।

एक अपना तुम्हे बनाना था,
ग़ैर चाहे हज़ार हो जाते।

तुम जो मिलते इशारतन हमसे,
दोत भी बेशुमार हो जाते।

आसरा तुम अगर हमें देते,
हम तलातुम में पार हो जाते।