Last modified on 16 अक्टूबर 2010, at 20:38

न घास है-- / केदारनाथ अग्रवाल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:38, 16 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=मार प्यार की थापें / के…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

न घास है
न घास की सुवास;
खूँटे से बँधा घोड़ा
अस्तबल में हिनहिनाता है;
नथुने फुलाए-
दाँत निपोरे-
कठोर जमीन को ठकठकाता है;
काल की काया को
चोट-पर-चोट पहुँचाता है;
मुक्त होने और
दिग्विजय पर जाने के लिए
अकुलाता है;
खूँटे को उखाड़ फेंकने के लिए
शक्ति और साहस के झटके
बारम्बार लगाता है।

रचनाकाल: ०१-०९-१९७८