Last modified on 6 जुलाई 2011, at 07:32

रसिक रीझिहैं जानि / शृंगार-लतिका / द्विज

सोरठा
(कवि संतोष-वर्णन)

रसिक रीझिहैं जानि, तौ ह्वै है कबितौ सुफल ।
न तरु सदाँ सुखदानि, श्री राधा-हरि कौ सुजस ॥६५॥

॥इति प्रथम सुमनम्॥