Last modified on 19 अगस्त 2017, at 15:22

दर्द में डूबा हुआ कोई ख़जाना तो हो / डी. एम. मिश्र

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:22, 19 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=डी. एम. मिश्र |संग्रह=आईना-दर-आईना /...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दर्द में डूबा हुआ कोई ख़जाना तो हो।
गीत गाने के लिए कोई बहाना तो हो।

चंद लम्हों की मुलाकात के बहाने ही,
ज़िंदगी में चलो इक गुज़रा ज़माना तो हो।

देवता बन के निकल जाऊँ न मैं दुनिया से,
चलो बदनाम सही मेरा फसाना तो हो।

कुछ माटी में, कुछ हवा में बिखर जायेगा,
आपके वास्ते पर मेरा तराना तो हो।

जुल्म मैंने सहा महफू़ज रहो तुम जिससे,
मैं रहूँ या न रहूँ तुमको ठिकाना तो हो।