Last modified on 6 सितम्बर 2016, at 06:15

वेदना को शब्द के परिधान पहनाने तो दो / हरेराम समीप

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:15, 6 सितम्बर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरेराम समीप |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वेदना को शब्द के परिधान पहनाने तो दो
ज़िंदगी को गीत में ढल कर जरा आने तो दो

वक्त की ठण्डक से शायद जम गई मन की नदी
देखना बदलेंगे मंज़र‚ धूप गर्माने तो दो

खोज ही लेंगे नया आकाश ये नन्हे परिंद
इन परिंदों को ज़रा तुम पंख फैलाने तो दो

ऐ अँधरो ! देख लेंगे हम तुम्हें भी कल सुबह
सूर्य को अपने सफर से लौट कर आने तो दो

मुद्दतों से सोच अपनी बंद कमरे में है क़ैद
खिड़कियाँ खोलो‚ ज़रा ताज़ा हवा आने तो दो

कब तलक डरते रहे हम‚ ये न हो‚ फिर वो न हो
जो भी होना है‚ उसे इस बार हो जाने तो दो