Last modified on 23 फ़रवरी 2017, at 17:08

सपनों की धूमिल छाया का आकार न भूलूंगा हरगिज़ / शेरजंग गर्ग

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:08, 23 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शेरजंग गर्ग |अनुवादक= |संग्रह=क्य...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सपनों की धूमिल छाया का आकार न भूलूँगा हरगिज़।
जो रूठ गया मनुहारों से वह प्यार न भूलूँगा हरगिज़॥

जीवन भर की आशाओं को जो पल दो पल में लूट गई,
मैं ऐसी निर्मम चितवन का व्यवहार न भूलूँगा हरगिज़।

मुस्कान अधर तक आती है, औ’ आँख डबडबा जाती है,
यह आँसू औ’ मुस्कानों की तकरार न भूलूँगा हरगिज़।

अपने प्राणों की बाज़ी में, जो कुछ भी मुझको आज मिली,
वह जीत न भूलूँगा हरगिज़, वह हार न भूलूँगा हरगिज़।