भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यहाँ भी / रामकृष्ण पांडेय
Kavita Kosh से
यहाँ भी
वैसे ही खेत हैं
वैसे ही खटते हैं लोग
वैसे ही अधनंगी है इनकी काया,
इनकी झोपड़ियाँ भी वैसी ही हैं
वैसे ही हड्डी-हड्डी हैं उनके गाय-बैल
वैसे ही सताती होगी इन्हें भी
भूख-प्यास, धूप-वर्षा

