भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इश्क़ में क्या लुटा, किसे रोता? / धीरज आमेटा ‘धीर’
Kavita Kosh से
(इश्क़ में क्या लुटा, किसे रोता? / धीरज आमेटा ’धीर’ से पुनर्निर्देशित)
इश्क़ में क्या लुटा, किसे रोता?
जो न पाया था, उसको क्या खोता!
एक बस चैन ही गंवाया था,
रंज उसका भी कब तलक होता?
दिल ने इक बद्दुआ भी दी होती,
क्या सितमगर यूँ चैन से सोता?
नीयते राह्बर परख लेना,
हर कोई रहनुमा नहीं होता!
मेरी ग़ज़लें हैं बाज़-गश्ते-जहाँ
जैसे पिंजरे में बोलता तोता!