भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उपलब्धि / संवर्त / महेन्द्र भटनागर
Kavita Kosh से
					(उपलब्धि (संवर्त) / महेन्द्र भटनागर से पुनर्निर्देशित)
										
					
					अप्राप्य रहा — 
वांछित, 
कोई खेद नहीं।  
तथाकथित 
आभिजात्य गरिमा के 
अगणित आवरणों के भीतर 
नग्न क्षुद्रता से परिचय, 
निष्फलता की 
उपलब्धि ! 
कोई खेद नहीं।  
सहज प्रकट 
तथाकथित 
निष्पक्ष-तटस्थ महत् व्यक्तित्व का 
अदर्शित अभिनय;  
असफलता की 
उपलब्धि ! 
कोई खेद नहीं।
 
	
	

