भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कवि रूमी को पढ़ते हुए / अनातोली परपरा
Kavita Kosh से
(कवि रूमी को पढ़ते हुए / अनातोली पारपरा से पुनर्निर्देशित)
|
कवि ने कहा मुझ से
"अन्धकार है मूर्खता और प्रकाश बुद्धिमता"
कोई अन्त नहीं जिनका
लेकिन जब नहीं होती
जीवन में कविता
बुद्धिमता बदल जाती है मूर्खता में
और मूर्खता
ले लेती है जगह मूर्खता की
(रचनाकाल : 1990)