भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कितना है दम चराग़ में, तब ही पता चले / श्रद्धा जैन
Kavita Kosh से
(कितना है दम चराग़ में / श्रद्धा जैन से पुनर्निर्देशित)
कितना है दम चराग़ में, तब ही पता चले
जब कोई ओट भी न रहे और हवा चले
तुझसे मिला था जो कभी, तुझको ही सौंप दूँ
दर पर तेरे इसी लिए आँसू गिरा चले
नफ़रत की आँधियाँ कभी, बदले की आग है
अब कौन लेके परचम-ए- अमनो-वफ़ा चले
चलना अगर गुनाह है, अपने उसूल पर
फिर ज़िंदगी में सिर्फ सज़ा ही सज़ा चले
खंजर लिये खड़े हों अगर मीत हाथ में
कोई हमें बताए वहाँ क्या दुआ चले
जब ख़्वाब रूठ कर गए, 'श्रद्धा' ने ये कहा
अब गुफ़्तगू के दौर चले, रतजगा चले