भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ख़्वाब देखें थे घर में क्या-क्या कुछ / जतिन्दर परवाज़
Kavita Kosh से
(ख़्वाब देखें थे घर में क्या-क्या कुछ / जतिन्दर परवाज़े से पुनर्निर्देशित)
ख़्वाब देखें थे घर में क्या-क्या कुछ
मुश्किलें हैं सफर में क्या-क्या कुछ
फूल से जिस्म चांद से चेहरे
तैरता है नज़र में क्या-क्या कुछ
तेरी यादें भी अहल-ए-दुनिया भी
हम ने रक्खा है सर में क्या-क्या कुछ
ढंढ़ते हैं तो कुछ नहीं मिलता
था हमारे भी घर में क्या-क्या कुछ
शाम तक तो नगर सलामत था
हो गया रात भर में क्या-क्या कुछ
हम से पूछो न ज़िन्दगी ‘परवाज़’
था हमारी भी नज़र में क्या-क्या कुछ