Last modified on 20 अप्रैल 2017, at 09:42

तेरे पास पहुँचने की आशा में / गुलाब खंडेलवाल


तेरे पास पहुँचने की आशा में
मैं निरंतर चलता जा रहा हूँ
पर तू केंद्र में खडा मुस्कुरा रहा है,
और मैं परिधि के चक्कर लगा रहा हूँ