भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नेवता पठाना रास्ते से चांदो सौदागर का / बिहुला कथा / अंगिका लोकगाथा
Kavita Kosh से
(नेवता पठाना रास्ते से चांदो सौदागर का / चन्द्रप्रकाश जगप्रिय से पुनर्निर्देशित)
होरे धरती आकाश रे चांदो नेवता पठावेले रे।
होरे भोला महादेव रे चांदो नेवता पठावोले रे॥
होरे तैतीस कोट देवता हे चांदो नेवता पठावोले रे।
होरे बरने-बरने चांदो नेवता पठावोले रे॥