भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बिषहरी का घटा बादल लेकर चौपाई नगर जाना / बिहुला कथा / अंगिका लोकगाथा
Kavita Kosh से
(बिषहरी का घटा बादल लेकर चौपाई नगर जाना / चन्द्रप्रकाश जगप्रिय से पुनर्निर्देशित)
होरे आई तो जुमल हे माता चौपाई नगर हे।
होरे देले तो हुकुम हे माता घटा बरसन हे॥
होरे देवी के हुकुम रे हथिया राखले परमान रे।