भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

माथा / हरिऔध

Kavita Kosh से
(माथा से पुनर्निर्देशित)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

छूट पाये दाँव-पेचों से नहीं।
औ पकड़ भी है नहीं जाती सही।
हम तुम्हें माथा पटकते ही रहे।
पर हमारी पीठ ही लगती रही।

चाहिए था पसीजना जिन पर।
लोग उन पर पसीज क्यों पाते।
जब कि माथा पसीज कर के तुम।
हो पसीने पसीने हो जाते।