भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इसे ध्यान में रखना / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जो करना है सो कर।
जब मरना है तब मर॥
अहसानों का बदला जग में
कुछ भी हो सकता है॥
जिसकी खातिर फूल बिछाए
काँटे बो सकता है।
इसे ध्यान में रखना ॥

ये बेटे ये भाई
इतनी हुई कमाई।
समझो आने वाले कल में
सब कुछ ढह सकता है।
सम्बन्धों का यह प्रासाद
पल में बह सकता है॥
इसे ध्यान में रखना॥

ये मुस्काकर मिलते
सदा कमल से खिलते।
मुखड़े पर आभा उतरी है
दिल में दाग़ भरे हैं।
वाणी में मिसरी घोली है
मन में कपट धरे हैं॥
इसे ध्यान में रखना॥

अपनेपन की बातें
झूठे रिश्ते-नाते।
मंज़िल तक तो जाना होगा
तुमको निपट अकेले।
साथ तुम्हारे नहीं रहेंगे
ये जीवन के मेले॥
इसे ध्यान में रखना॥